International yoga day-Life Style not Drama
International yoga day : योगा मजाक, नारेबाजी और सम्मेलन का विषय नही न फ़ोटो सेशन। तमाशा और राजनीतिकरण ऐसे विषयों में बिल्कुल गलत है। कुछ नया नही योगा में।करोड़ों करते हैं अभ्य्यास दुनिया मे।1968 में लिखी पुस्तक है मेरे पास। भारत में योग का इतिहास लगभग 5000 साल पुराना है. मानसिक, शारीरिक एवं अध्यात्म के रूप में लोग प्राचीन काल से ही इसका अभ्यास करते आ रहे हैं. हर कला की तरह इसमे भी गुरु होना जरूरी। एक भर्स्ट लालची झूठा भोगी व्यक्ति कभी योगी नही हो सकता। अगस्त नामक सप्तऋषि ने ही पूरे भारतीय उपमहाद्वीप का दौरा कर( यौगिक तरीके से जीवन जीने ) की संस्कृति को गढ़ा था. योग की उत्पत्ति सर्वप्रथम भारत में ही हुई थी इसके बाद यह दुनिया के अन्य देशों में लोकप्रिय हुआ. दरअसल दुनियां में उस समय देश थे ही नही।हर जगह कुछ अच्छा था।मिश्र चीन टर्की मेक्सिको एफरिका में भी बहुत कुछ था। ज्ञान किसी की धरोहर नही जो सर्जनिक क्षेत्र में पहले से ही है। योग की बात होती है तो पतंजलि का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। ऐसा क्यों? क्योंकि पतंजलि ही पहले और एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने योग को आस्था, अं...