मोदी सरकार फैल है।
सीमा है चीन भारत के बीच? 7 साल से मोदी क्या कर रहा।बॉर्डर क्यों नही किया फाइनल ?
जब भारत ने दमन दीव पोर्टबलयर गोआ पर कब्जा किया तो ठीक था ?
मुझे सच नही पता मगर कोई देश अपनी सीमा में गांव बसाए आर्मी इंस्टालेशन बनाए तो हमको क्या प्रॉब्लम है?
उसको दिखाओ , पाखण्ड करो, खुद को देश भक्त बताओ , टीवी में फर्जी क्लिप्स दिखाओ और इसकी आड़ में लूटो।
कोई एक मसला सुलझा पाया मोदी ? बल्कि नये और मसले खड़े होगये।
600 ऑफिस और आरएसएस का गुजरात हेड क़वार्टर जरूर खड़ा हो गया।
आढ़तियों पर हमले हो रहे हैं ताकि किसान उनको बेच ही न पाए।ये अनोर्गेनाइज्ड सेक्टर पर सीधा हमला है।
मैकडोनाल्ड आईटीसी सालों से कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग करवा रहे।ई चौपाल आईटीसी ने ही चालू किया।
ये आये हैं अब देश भक्ति सीखाने सबको और विकास करने।
😛😛
Comments
Post a Comment