Farming acts will kill middle urban class and farmers

#farmersprotest #farmersagitation #agriculturereform #indiaagriculture

कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग सालों से चल रही पहले से ही

किसान कहीं भी अपना माल पहले से बेच सकता था

सरकारें सिर्फ 7% फसलें ही खरीद पाती हैं बाकी 93% तो घाटे में बेचते  हैं 


तो फिर इन 3 कानूनों में असली बात क्या है ?

छोटे किसान होंगे बर्बाद (<10 acres) यानी 70%

मंडियां होंगी बन्द धीरे धीरे

किसान अपने ही खेत मे होगा मजदूर

या जमीन बेचेगा

छोटे व्यापारी होगा खत्म और किसान बड़े व्यापारी को औने पौने दाम पर बेचेगा

होर्डिंग लिमिट खत्म यानी बेईमान कॉरपरेट ओर राजनेता मिलकर भाव 90% आसानी से बढ़ा पाएंगे हर साल।ये दालों प्याज़ आलू में हो चुका

जहां किसान तो मरेगा ही शहरी मध्यम वर्ग जो मजे ले रहा है सबसे ज्यादा मरेगा। भाव होंगे 2 से 10 गुना।


सिब्सिडी बड़े व्यापारी खा जायेंगे


इसीलिए सरकार आमादा है जो इन व्यापारियों के गंदे पैसे से बनती हैं 

दुनिया के ज्यादातर देश अरबों की फार्म सिब्सिडी देते हैं वो मूर्ख नही

भारत बड़ी आबादी का गरीब मुल्क है।यहां पूंजीवाद नीतियां नही चल सकती

किसान की सपोर्ट खुद की सुरक्षा है ।लूटमार रोकने की।

नशे से टीवी चैनल्स से बाहर आये मध्यम वर्ग शहरी।

Comments

Popular posts from this blog

Right to privacy and Life India

सफर तो मैंने किया था वरना साजो सामान उसके थे

Why Indian consumers not waking up?