New vehicle scraping policy launched
आप को ये जान कर प्रसन्ता होगी कि कई संस्थाओं जिसमे हम भी शामिल हैं के आव्हान पर सरकार ने आखिर हमारी मांग मान ली।कई बार ईमेल द्वारा गड़कारी जी और ट्रांसपोर्ट सचिव को भी प्रस्ताव भेजे गए।
अब पुराने वाहन 15 साल से जबरदस्ती स्क्रैप नही करने होंगे।
लेकिन फिटनेस पत्र फीस, व रोड टेक्र्स काफी बढ़ा दिए हैं ताकि तन्दरुस्त वाहन ही इस्तेमाल हो।
वैसे भी 20 साल में खत्म हो जाती है
लाइफ।
नये पॉल्युशन नॉर्म्स जो भी लागू हों वो मानने होंगे।इस पॉलिसी से खरबों रुपये बर्बाद होने से बच जाएंगे।
वैसे नई तकनीक के इंजिन लगाना ही अच्छा होगा।वैसे भी 5 साल तक विद्युत वाहन और हाइड्रोजन सेल मिश्रित वाहन चालू होने की उम्मीद है , भारत मे भी।
गाड़ियों की जगह ज्यादा से ज्यादा शेयर्ड वाहन, पब्लिक वाहन, साइकल और अपने पैर इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा वातावरण और स्वास्थ्य के लिए।
सरकार सभी शहरों में फिर से साइकल ट्रेक बनाये।
🙂
Comments
Post a Comment