पेट्रोल कीमतें सिर्फ लूट और गैर जीम्मेदारी

 ये सिर्फ गैर जिम्मेदाराना हरकत है और नेताओं ने देश को बुधु समझ रखा है।

भ्रस्टाचार चोरी अनपसनाप खर्चेऔर मोटी तनख्वा इसकी वजह

आज के भाव पर पेट्रोल 34 रु का पड़ता है।पेट्रोल पंप पर 40 का।

तो 103 में क्यों ।बाकी सारी सरकारी लूट है।

बेशर्मी पर उतर आए ये लोग।

पाकिस्तान श्रीलंका नेपाल बंदलादेश कहीं पर 58 से ज्यादा नही कीमत।

देश को बर्बादी की तरफ ढकेला जा रहा है।

Ongc का क्रूड तो सस्ता भी है।

कोई कारण नही है।लूट नंगापन और चोरी के सिवा

4 गुना असर पड़ता है पेट्रोल डीजल रेट बढ़ाने से।

असलीवजह है फालतू स्कीमस वोट के लिए।आधा पैसा बाबू नेता खा रहे।

हमारे हिसाब से पेट्रोल तुरन्त 56 किया जा सकता है।

गिरती जीडीपी और मूर्खता के कदम उठाना है वजह।लूट अय्याशी चोरी और अकड़ हैं वजह।जनता चुप देख रही।

डीजल 10 रु बढ़ते ही भाड़ा 6.5 रु बढ़ाना पड़ता है।खेतो में किसान मर रहा है ।सभी चीजों के दाम 3 गुना हो चुके 7 साल में

इस वक़्त टीवी से चल रही झूठी भर्स्ट अपराधियों की सरकार है

Comments

Popular posts from this blog

सफर तो मैंने किया था वरना साजो सामान उसके थे

Right to privacy and Life India