नेता बाबू लूट रहे देश ?
.
*VVV IMPORTANT...*
*क्या भारत का सिस्टम*
*आम जनता को धोखा देता है ?*
आप खुद देखिये....
1- नेता चाहे तो दो सीट से एक साथ चुनाव
लड़ सकता है ! लेकिन....
आप दो जगहों पर वोट नहीं डाल सकते,
2-आप जेल मे बंद हो तो वोट नहीं डाल
सकते..लेकिन
नेता जेल मे रहते हुए चुनाव लड सकता है.
3-आप कभी जेल गये थे, तो
अब आपको जिंदगी भर
कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी,
लेकिन……
नेता चाहे जितनी बार भी हत्या या बलात्कार के मामले म जेल गया हो, फिर भी वो प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति जो चाहे बन सकता है,
4-बैंक में मामूली नौकरी पाने के लिये
आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है..
लेकिन,
नेता अंगूठा छाप हो तो भी भारत का फायनेन्स मिनिस्टर बन सकता है।
5-आपको सेना में एक मामूली
सिपाही की नौकरी पाने के लिये डिग्री के साथ 10 किलोमीटर दौड़ कर भी दिखाना होगा,
लेकिन....
नेता यदि अनपढ़-गंवार और लूला-लंगड़ा है
तो भी वह आर्मी, नेवी और ऐयर फोर्स का चीफ यानि डिफेन्स मिनिस्टर बन सकता है
और
जिसके पूरे खानदान में आज तक कोई स्कूल नहीं गया.. वो नेता देश का शिक्षामंत्री बन सकता है
और
जिस नेता पर हजारों केस चल रहे हों..
वो नेता पुलिस डिपार्टमेंट का चीफ यानि कि गृह मंत्री बन सकता है.
यदि
आपको लगता है की इस सिस्टम को बदल देना चाहिये..
नेता और जनता, दोनो के लिये एक ही कानून होना चाहिये..
तो
इस संदेश को फार्वड करके देश में जागरुकता लाने में अपना सहयोग दें..
अगर फोरवर्ड नहीं किया तो आप किसी भी नेता को दोषी मत कहना ....,
नहीं किया तो नुकसान का जिम्मेदार आप खुद होगें
सरकारी कर्मचारी और नेताओं को पेंशन क्यों क्या स्व रोजगार और निजी व्यवसाय में काम करने वाले समाज की सेवा नही करते
उनको बुढ़ापे में सपोर्ट नही चाहिए
बाबू तनख्वा निजी कम्पनीज की लेगा, पेंशन भी लेगा ,घूस खोरी और चोरी भी करेगा ,इनको फ्री सरकारी आवास भी चाहिए गाड़ियां भी। दोनों हाथों में लड्डू और मुँह में बर्फी।
अंग्रेज़ राज चल रहा अभी भी।
शास्त्रीजी कहाँ आजकल के नेता कहां ।सैकड़ों करोड़ उड़ाते है साल के।लोन लेकर शास्त्रीजी ने गाड़ी ली थी।
बाबू नेता चोर बनिये मिलकर देश को खोखला कर रहे हैं
Comments
Post a Comment