Senior citizens in India

 बुजुर्गों से सरकारी लूट मोदीजी के आने के बाद

1 पेंशन सिर्फ 10% बुजुर्गों को मिलती है।क्या बाकी लोगों ने समाज सेवा नही की चाहे वो सेल्समेन हो या ड्राइवर।

2 बैंक डिपॉजिट ब्याज काट कर 9.3 से 5.6% किया।बुजुर्गों की आय का यही श्रोत्र था।5 लाख से ऊपर पैसा भी घोषित किया अ सुरक्षित

3 गेस सब्सिडी खत्म

4 रेल सब्सिडी खत्म।स्पेशल रेल के नाम पर हो रही लूट औऱ बेईमानी।

5 अस्पतालों ने चार्जेस किये 3 से 10 गुना।नंगी लूटमार करवा रहे

6 रसोई हुई 3 गुना महंगी दवाइयां 3 से 10 गुना


बुज़ुर्गों को मारोगे क्या

सभी को पेंशन क्यों नही।सिर्फ नेता बाबू को ही क्यों

फार्म्स एक्ट बनिया लूटमार का प्लान और कुछ नही

कब तक जनता हिन्दू मुस्लिम करती रहेगी 

अमरीका में हुई किरकिरी।

किसान मिडल क्लास के लिए लड़ रहा है

60 करोड़ अर्बन मिडल क्लास को लूटा जाएगा।

अब भी वक़्त है। जागो इंडिया।

180 लाख करोड़ की हो चुकी अनुमानित लूट 7 साल में

सारा देश खाली करेगी ये सरकार?

12% बुजुर्ग ही गिरा सकते कोई भी सरकार।

Comments

Popular posts from this blog

सफर तो मैंने किया था वरना साजो सामान उसके थे

Right to privacy and Life India