युद्ध के फायदे wars are required (satire)
युद्ध क्यों जरूरी है व्यंग युद्ध जरूरी और फायदेमंद होते हैं हर 8 से 10 साल में एक युद्ध जरूरी 1 पुराने हथ्यार निकालना जरूरी नही तो स्क्रैप हो जाते हैं और नई तकनीकी आ चूकी होती है 2 जवानों के मरने (खास कर 40 प्लस ) से नई पौध के लोग आते हैं और रोजगार पैदा होता है 3 असली युद्ध से लड़ाई का तजुर्बा बढ़ता है और जीतने वाले देश की इज्जत बढ़ती है 4 नए हथियार खरीदे जाते हैं इससे इकोनॉमी चलती है 5 नेताओं को कमीशन मिलता है 6 गोला बारूद भी बिकता है 7 कम्पनीज को पुनरनिर्माण के लिए ठेके मिलते हैं खरबों डॉलर के।नई डिजाइन की इमारतें बनती है बोलो युद्ध बुरा है₹😛😛😛😛😛😛 8 लोहा सीमेंट फर्नीचर कार्पेट आदि उद्धयोग पनपते हैं 9 मीडिया के लोग भी कमाते हैं फ्री में सैर करते हैं तो नुकसान क्या है करो युद्ध।सर्व जन हिताय! 😛😛😛😛